


रिपोर्टर सोनी नई दिल्ली :- संगीत प्रेमियों के दिलों में बसने वाले स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी की 45 वी पुण्यतिथि के अवसर पर सरस्वती कला संगम द्वारा एक भव्य और भावनात्मक संगीतमय संध्या का आयोजन किया | दिनांक 26/07/2024 को मो. रफी साहब की 45 वीं पुण्यतिथि पर, सरस्वती कला संगम ने आयोजित की रफी नाइट । दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित प्यारे लाल भवन, आइ.टी. ओ. में “तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे ” रफी साहब को संगीतमय श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष अतिथि रफ़ी साहब के बेटे शाहिद रफ़ी शामिल हुए और शाहिद रफ़ी ने अपनी आवाज़ से लोगो का मन मोह लिया |
मुख्य अतिथि मुख़्तार अब्बास नक़वी, पूर्व कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार दीप प्रज्वलन कर, मोहम्मद रफ़ी के व्यक्तित्व और उनके अविस्मरणीय योगदान को याद करते हुए कहा कि रफ़ी साहब की गायकी भारतीय संगीत का वह अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस अवसर पर उपस्थित सतमोला से अनिल मित्तल, राज कुमार, मुकेश गुप्ता, सुनील कपूर, रामेश्वर दयाल सेठ , कमल जी मौजूद रहे ।
दिल्ली एनसीआर के गायक महेंदर शर्मा, मनोज भल्ला, कीर्ति उपाध्याय, रेवांश कोहली, मौमिता तालुकदार, सुमित्रा नेगी, अभिषेक श्रीवास्तव, संजीव सूरी, वैभव दुग्गल, सोनू चंदेल ने रफी साहब के गीत गाकर लोगों को भावुक कर दिया.
सरस्वती कला संगम के संस्थापक महासचिव मनोज भल्ला ने बताया, की साल में 1 से 2 कार्यक्रमों का आयोजन करते है और 1993 से नई उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते आ रहे है ।
सरस्वती कला संगम के अध्यक्ष सतमोला से अनिल मित्तल, महेंदर शर्मा, कोषाध्यक्ष, मॉडल और एक्टर्स रीना मल्होत्रा, उपाध्यक्ष मुकेश गौतम , मीडिया सचिव वीना किचलू, ऋषभ ने मंच को संभाला।
मंच संचालन टेलीविजन के सब से पहले सुपर स्टार हम लोग टी.वी सीरियल के अभिनव चतुर्वेदी उर्फ नन्हें और मंजू त्रिपाठी ने किया l