




रिपोर्टर सोनी :- अबेकस एवं वैदिक गणित शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु स्किल शिक्षा संस्था द्वारा “गणित गुरु रत्न सम्मान – 2025” का आयोजन 3 अगस्त 2025 को आर.आई.सी. जयपुर (राजस्थान) में बड़े ही भव्य रूप से मनाया जाएगा | इस आयोजन में राजस्थान के माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री प्रेम चंद बैरवा द्वारा पोस्टर लॉन्च करेंगे l इस विशिष्ट कार्यक्रम का उद्देश्य उन शिक्षकों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है, जिन्होंने गणित की शिक्षा को रोचक, सुलभ और नवाचारी तरीकों से हजारों बच्चों तक पहुँचाया है। कार्यक्रम की थीम — “संख्याओं के जादूगरों का सम्मान” देशभर से चयनित अबेकस एवं वैदिक गणित विशेषज्ञ शिक्षकों को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस मंच को और गौरवमयी बनाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में देश के प्रतिष्ठित गणिताचार्य इंजिनीयर बी. एन. राव ( मैथ् गुरु ऑफ इंडिया) एवं प्रसिद्ध एन. एल. पी. एक्सपर्ट और हैप्पीनेसकोच कपिल शर्मा अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। इस आयोजन के सूत्रधार हैं राकेश गुर्जर, संस्थापक – स्किल शिक्षा श्री नितिन वर्मा सह-संस्थापक – स्किल शिक्षा इन दोनों युवा शिक्षा उद्यमियों ने शिक्षा को नई दिशा देने का बीड़ा उठाया है। उनके संकल्प और दूरदर्शिता ने इस आयोजन को एक नई क्रांति का स्वरूप दे दिया है। “जब उद्देश्य हो शिक्षा का नवोत्थान और लक्ष्य हो हर शिक्षक को सक्षम बनाना – तब जन्म लेते हैं ऐसे आयोजक जो देश की शिक्षा प्रणाली को एक नई उड़ान देते हैं।” “इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीय शिवानी सिंह , श्रीमती अनु गुप्ता, आंचल पुरी , और श्री अनिल अरोड़ा सह सम्पादक डायरेक्टर चेतन एडवर. (दिल्ली), श्री किशोर जी एवं गणित गुरु रत्न सम्मान का परिवार मनीषा कंवर,शक्ति सिंह राजावत,हनुमान सिंह राजावत,गोवर्धन सिंह राजावत की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा। “कार्यक्रम में देशभर के शिक्षाविदों, गणित प्रशिक्षकों, शिक्षा संस्थानों एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेंगे।
मुख्य संदेश:
“जो अंक नहीं, आत्मबल सिखाते हैं – वही सच्चे गणित गुरु रत्न हैं।”