






























नई दिल्ली :- साँई उपवन पार्किंग (मोक्ष वाटिका), नजदीक हिण्डन रिवर मेट्रो स्टेशन, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में “मायापुरी काँवड़ संघ” द्वारा 15 जुलाई से 23 जुलाई तक ‘विशाल काँवड़ शिविर’ एवं ‘ भजन संध्या’ का आयोजन किया गया है | जिसमे श्री सुरेश चंद गुप्ता (पहाड़गंज वाले) के सान्निध्य में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर आवाज में उपस्थित होकर शिव भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे | इस दौरान शिव भक्त कांवड़ियों के लिए खान-पान व रहने की भी पूरी व्यवस्था राखी गयी है साथ ही चिकित्सा संबंधी व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है | यह पूरा कार्येक्रम श्री सुनील गोयल जी (अध्यक्ष मायापुरी कावड़ संघ) के नेतृत्व में किया जा रहा है | 18 जुलाई के कार्येक्रम में विश्वविख्यात टी सीरीज फेम गायक “तरुण सागर” सहित टी सीरीज फेम गायक “आकाश देवा” टी सीरीज फेम गायक “प्रकाश जयपुरिया” टी सीरीज फेम गायक “गौरव पारीक” और “त्रिचना पारीक” टी सीरीज फेम गायक “मयूर रस्तोगी” ने अपनी मधुर आवाज़ से सबको नाचने पर मजबूर कर दिया | ‘मलिक म्यूजिक इवेंट्स’ के सी. एम. डी. श्री संजय मलिक एवं मायापुरी काँवड़ संघ के पदाधिकारीगण इस ‘विशाल काँवड़ शिविर’ एवं ‘ भजन संध्या’ में आने वाले गणमान्यजनों को विशेषतौर पर स्वागत व सम्मानित भी कर रहे हैं।