
नई दिल्ली : रविवार 13 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता की अध्यक्षता में हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम शाह ऑडिटोरियम दिल्ली में भव्य एवं गरिमा में ढंग से संपन्न हुआ इसमें समाज के वरिष्ठ जन महिलाओं युवाओं एवं बच्चों ने भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मौजा ही मौजा एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा साइन 5:00 बजे से किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों का मन मोह लिया कार्यक्रम का विशेष आकर्षण थे उद्धव का गोपियों से तर्क वितर्क श्री कृष्ण के प्रेमी के दर्शन पगली कावड़ की महिमा सावन के गीतों पर फिल्मी गाने सावन के मधुर भजनों पर राधा कृष्ण की रासलीला शाम 5:00 बजे से पहले ही पूरा ऑडिटोरियम खचाखच भर गया हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता ने सबका अभिनंदन करते हुए संगठन द्वारा किए जा रहे प्रत्येक कार्य की जानकारी दी अध्यक्ष ने कहा सन 2025 में 1000 बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने का लक्ष्य रखा है जिसमें योग शिक्षा कंप्यूटर कोर्स मेहंदी कोर्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ब्यूटी पार्लर कोर्स वीएलसीसी इंस्टीट्यूट के द्वारा कराया जा रहा है ताकि वे अपनी जीविका कमा सकें और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें वीपी ग्रुप के चेयरमैन एवं संगठन के प्रेरणा स्रोत श्री सत्य प्रकाश गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम का उद्घाटन वीपी क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विपिन गुप्ता के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि वर्ल्डफ़ा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रमोद गुप्ता ,मिथुन गुप्ता चेयरमैन बॉडीकेयर ,एस. एस बिल्डटेक के अध्यक्ष श्री संजीव सिंगला साईं एसोसिएट फॉर्म से एडवोकेट सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री भीमसेन मित्तल , सूगर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सुशील सिंगला सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्प और फूल माला चढ़ाई |
अति विशिष्ट अतिथि, श्रीमती एवं श्री अमित गुप्ता , कार्यक्रम के मुख्य जज श्रीमती अनीता मुकीम , राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवंश श्रीमती गीता गुप्ता , डायरेक्टर आरसी कोंटेक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं श्रीमती गीता गुप्ता अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट।




इस अवसर पर समाज की महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और कुछ प्रमुख प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मेहंदी, डांस, तीज क्वीन, कस्ट्यूम प्रतियोगिता भीमसेन मित्तल के द्वारा गिफ्ट वितरित किए गए |1) मेहंदी प्रतियोगिता 🥇 प्रथंम विजेता को 100 ग्राम चाँदी का सिक्का🥈 द्वितीय विजेता को 50 ग्राम चाँदी का सिक्का तृतीय विजेता को 20 ग्राम चाँदी का सिक्का लाला शिबू राम मित्तल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, कालका , नई दिल्ली की और से दिया गया 2) तीज क्वीन प्रतियोगिता🥇 प्रथंम विजेता को 100 ग्राम चाँदी का सिक्का द्वितीय विजेता को 50 ग्राम चाँदी का सिक्क तृतीय विजेता को 20 ग्राम चाँदी का सिक्का कलावती मित्तल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की और से दिया गया | 3) नृत्य प्रतियोगिता (एकल प्रदर्शन प्रथंम विजेता को 50 ग्राम चाँदी का सिक्का द्वितीय विजेता को 20 ग्राम चाँदी का सिक्का तृतीय विजेता को 10 ग्राम चाँदी का सिक्का स्वर्गीय श्रीमती सलोचना मित्तल की याद में दिया गया कॉस्टयूम प्रतियोगिता। प्रथंम विजेता को 50 ग्राम चाँदी का सिक्का द्वितीय विजेता को 20 ग्राम चाँदी का सिक्कातृतीय विजेता को 10 ग्राम चाँदी का सिक्का स्वर्गीय श्रीमती सलोचना मित्तल की याद में दिया गया | और चारो प्रतियोगिता की 8 आयोजकों को लाला शिबू राम मित्तल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की और से 20 ग्राम का चाँदी का सिक्का दिया गया | और सभी प्रतिभागियों को एक घेवर का डब्बा भी दिया गया |
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को VLCC के द्वारा FREE GIFT VOUCHER दिए गए जिससे वे दिल्ली में VLCC की किसी भी ब्रंच में – HAIR CUT, & BLOW DRY OR NAIL ART करा सकती हैं।
हमारे कार्यक्रम के सिल्वर स्पॉन्सर श्री राकेश कुमार बंधु के नाम से फेमस हैं। श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल बंगाली स्वीट्स, श्री अमित कुमार ऐरेन, सन ऑफ श्री सुशील कुमार ऐरेन, श्री दिनेश गुप्ता , श्री सतीश रामकुमार गोयल , श्री ललित अग्रवाल , श्री ओमप्रकाश सराफ जी, श्री सोहित जैन , श्री लक्ष्मी मित्तल , श्री नीरज अग्रवाल , श्री रविंदर मोहन गर्ग , श्री बलराज गुप्ता , श्री सुभाष जिंदल , श्री रामकिशोर अग्रवाल , श्री नंदकिशोर अग्रवाल भी उपस्थित थे। संगठन के मुख्य सलाहकार पवन सिंघल ने मंच संचालन करते हुए उपस्थित सभी गोल्डन स्पॉन्सर, सिल्वर स्पॉन्सर, अति विशिष्ट अतिथि, जज , श्री देश बंधु गुप्ता व कोर कमेटी की टीम द्वारा मंच पर स्मृति चिन्ह, पटका एवं मोतियों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। दिल्ली प्रदेश की कोर कमेटी की टीम से चेयरमैन श्री महावीर गोयल , महामंत्री सुभाष चंद्र गुप्ता , कोषाद्यक्ष अशोक सतोदिया , मुख्य सलाहकार पवन सिंघल , सलाहकार उमाशंकर गोयल जी, युवा चेयरमैन रविंदर गर्ग , उपाध्यक्ष श्री अनिल टेकड़ीवाल , श्री विनय सिंघल , श्री अशोक बंसल , श्री ताराचंद जायल , श्री जयप्रकाश सोमानी , श्री रूपचंद गुप्ता , श्री गौतम जैन , मंत्री श्री राजेश कुमार अग्रवाल , कार्यकारिणी सदस्य श्री महेश गुप्ता जी, श्री उमेश कुमार गर्ग , अजय गुप्ता , ऋषि जिंदल , महिला टीम से चेयरमैन श्रीमती मंजू सिंघल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुदेश मित्तल , उपाध्यक्ष श्रीमती आभा गुप्ता , सचिव श्रीमती सीमा अग्रवाल , कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सरिता गुप्ता , श्रीमती चंदना जैन , श्रीमती श्रीमती अर्चना गुप्ता , श्रीमती गरिमा केजरीवाल , श्रीमती ऋषि गर्ग , श्रीमती सपना बगला , श्रीमती ममता गर्ग भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा लकी ड्रॉ जिसमें श्री विपिन गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर बीपी क्रिएशन की ओर से 2100 के 10 लकी ड्रॉ विजेताओं को प्रदान किए गए कार्यक्रम में पहुंचने वाली पहले 100 महिलाओं को प्रमोद गुप्ता मैनेजिंग डायरेक्टर वर्ल्डफ़ा ग्रुप की ओर से स्टील के छह गिलास का सेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया कार्यक्रम के पूर्व जलपान व कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई जिसका सभी ने आनंद लिया आयोजन में पधारे सभी अग्रबंधुओ ने संगठन के कार्यों की सराहना की अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के महामंत्री सुभाष चंद्र गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ताओं कलाकारों सहयोगियों और दिल्ली प्रदेश की पूरी टीम का धन्यवाद किया संगठन का अगला कार्यक्रम 7 सितंबर 2025 रविवार को महाराजा अग्रसेन जयंती के रूप में तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा जिसमें आप सभी मित्रों सहित सह परिवार सादर आमंत्रित हैं।
मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम फाउंडर अमित का कहना है कि बहुत ही भव्य आयोजन ओर दिल दिल खिल उठे और हरियाली तीज के पवन पर्व पर बहुत ही उत्साह और भारतीय संस्कृति परंपरा को समाज मजबूती प्रदान कर रहा है साथ में सह सम्पादक डायरेक्टर चेतन एडवरटाइजिंग से अनिल अरोड़ा का कहना है कि सभी को एक एक जन को देश की राजधानी में परिवारों को सम्मान ,प्यार और उपहार से प्रसन्नचित किया गया।
नारी शक्ति सर्वोपरी अर्चना गुप्ता का कहना है कि सभी पीढ़ियों को एक साथ लेकर रंगा रंग भव्य आयोजन करते चले आ रहे हैं और युवाओं को नारी शक्ति की प्रतिभा को एक मंच से सम्मान दिया गया है।