





रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड 2024 एल. टी. जी सभागार में आयोजित किया गया | दर्शकों से खचाखच भरा हुआ सभागार जाते हुए साल की मीठी याद दे गया। अमित राय जी ने एक बहुत बढ़िया प्रोग्राम दिल्ली वासियों के लिए आयोजित किया | प्रोग्राम की शुरुआत गणेश वंदना व नृत्य से हुई और उसके बाद तो फिल्मी गानो व डांस का एक खूबसूरत गुलदस्ता बन गया। जिसको सभी लोगों ने पसंद किया साथ ही जिसमें दिल्ली व मुंबई की जानी-मानी हस्तियां पंजाबी पॉप सिंगर शंकर साहनी, एक्टर मनोज बक्शी, सदफ सैयद (चीफ गेस्ट सीईओ मुथूट माइक्रोफिन), फिल्म डायरेक्टर कवि व लेखक इकबाल दुर्रानी, क्रिएटिव फिल्म डायरेक्टर व सीनियर जर्नलिस्ट डॉ. सुनील पाराशर (समाजसेवी) उस्ताद जुनैद खान सेलिब्रिटी सिंगर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सुनील पाराशर ने कहा कि इस तरह का प्रोग्राम नए लोगों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही और लोगों को प्रेरित भी करता है| अमित राय काफी वर्षों से सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही इस तरह के प्रोग्राम करके नए लोगों को बहुत अच्छा मंच प्रदान करते रहते है। आज का प्रबंध देखकर मनोज बख्शी ने कहा कि दिल्ली की सर्दी में यह प्रोग्राम रंगारग गर्मी दे गया। सदफ सैयद ने कहा की अमित राय मुबारक के हकदार हैं| शंकर साहनी ने कहा किसी भी नए कलाकार को मंच मिलना उसके लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि किसी की किस्मत का पता नहीं होता कब छोटा सा मंच एक बड़े कलाकार को जन्म दे देता है। इस अवसर पर अमित राय ने कहा कि राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड शुरुआत है, हम सभी ने बहुत मेहनत करी है। इसे सफल बनाने के लिए अवार्ड में कई कैटेगरी रखी है जैसे बिजनेसमैन, होटल मैनेजमेंट, फैशन, स्कूल, लेखक, कवि, समाजसेवी, संगीत से जुड़े या किसी एनजीओ या जर्नलिज्म, आर्ट और कल्चर से जुड़े ऐसे लोगों को मौका दिया, जिन्होंने समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी रखी है, उनको सम्मानित करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। प्रोग्रम के अंत में सभी गायकों व सेलिब्रिटीज को श्रीमती संध्या राय ने पटका और क्रिटिव फिल्म डायरेक्टर डॉक्टर सुनील पाराशर व फिल्म प्रोडूसर अमित राय ने अवार्ड देकर सम्मानित किया।