
हिमांशु साहनी | आदि शक्ति प्रोडक्शन हाउस के बैनर में तैयार हुई एक नई वेब सीरीज ‘मिशन कंप्लीट’ अभी हाल ही में हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है । ‘मिशन कंप्लीट’ वेब सीरीज के लेखक और निर्देशक शिवा दादू ने बताया कि यह वेब सीरीज विमिन एंपावरमेंट को लेकर तैयार की गई है। इसके आठ एपिसोड निश्चित रूप से दशकों में बहुत ही रोमांच और रहस्य पैदा करेंगे। शिवा दादू ने बताया कि उन्होंने इस वेब सीरीज के माध्यम से एक नई कलाकार “अभिलाषा प्रजापति” को लीड रोल में अभिनय का मौका दिया है। इसके साथ ही वेब सीरीज में काम करने वाले अन्य कलाकारों में सुनीता, दिनेश, गोपाल, अरुण, योगी, पम्मी, रोहित, राजेंद्र कपूर, रणवीर, राज शर्मा अपने अभिनय का ज़ोर दिखाते नजर आएंगे । इस वेब सीरीज में विशेष रूप से सुनील जोधा का अभिनय भी देखने को मिलेगा, जिन्होंने मुंबई ताज होटल पर हुए आतंकी हमले में अपनी मुस्तैदी से लोगों की जान बचाई थी।
‘मिशन कंप्लीट’ जैसी वेब सीरीज के माध्यम से जहां विमिन एंपावरमेंट को बल मिलता है, वहीं ऐसे विषयों पर लोगों को भी सशक्त कहानी देखकर नया जोश प्राप्त होता है। फिल्म के लेखक और निर्देशक शिवा दादू ने बताया कि अभिलाषा प्रजापति ने बहुत मेहनत से फिल्म में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है और बाकी कलाकारों ने भी उनका साथ बखूभी निभाया |
हंगामा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही इस वेब सीरीज को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और इस विषय पर तैयार की गई इस वेब सीरीज की कहानी और कलाकारों के अभिनय की जमकर प्रशंसा हो रही है। लेखक-निर्देशक शिवा दादू इससे पहले अन्य सामाजिक फिल्मों और मनोरंजक गीतों का निर्माण कर चुके हैं। समाज में निरंतर बढ़ रही निराशाजनक घटनाओं को लेकर जहां हमारे देश की महिलाओं की स्थिति में कमजोरी नजर आती है, वहीं शिवा दादू जैसे लोग महिलाओं को एक सशक्त नारी के रूप में सृजित करने की दिशा में प्रयासरत है।



