जयपुर मैगनेट अवार्ड्स एंड बिज़नेस नेटवर्किंग मीट 2025

जयपुर (राजस्थान) : 12 जुलाई 2025 को होटल रॉयल रावल, वैशाली नगर, जयपुर में ताज़ाटॉकस और अल्पर्ज़ क्लब द्वारा आयोजित “जयपुर मैगनेट अवार्ड्स & बिज़नेस नेटवर्किंग मीट 2025” एक बेहद भव्य और प्रेरणादायक इवेंट रहा। जिसमें प्रमुख अतिथि सेलिब्रिटी गेस्ट एक्टर जुनैद हुसैन खान, मुख्य अतिथि अमिता शर्मा (आध्यात्मिक हीलर, रेकी ग्रैंडमास्टर, एंजेल कार्ड रीडर) और पूनम खंगारोत (सोशल एक्टिविस्ट)ने समारोह की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि में शामिल हुए-अनिल अरोड़ा (उप संपादक, निदेशक – चेतन एडवरटाइजिंग दिल्ली ), मोहित युगल (टीवी अभिनेता – कलर्स), संजय सरदाना (अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता और राहुल शर्मा।
कार्यक्रम में बिज़नेस नेटवर्किंग मैगनेट्स में विशेष आमंत्रण दिया गया, जिनमें डॉ. चंद्रा, कविता शर्मा और नम्रता राठौर जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल रहीं।
अलग-अलग क्षेत्रों में शानदार कार्य कर रहे उद्यमियों, विशेषज्ञों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख नाम हैं –
अमृता मित्तल, अंकिता बापना, अनु गुप्ता, अरविन्द कुमार, भारती शर्मा, डॉ. श्रद्धा आर्या, गीतू शर्मा, ज्योति शर्मा, कोहिनूर खान, मिनल्लाह माजिद, मोहम्मद आरिफ, मोनल गुप्ता, नीलू गोयल, नीना वी.पारीक, प्रीती मनन बापना, राकेश गुर्जर, शक्ति सिंह राजावत, शिखा रेला, शिवानी बैस ,विक्रम सिंह चिराना और गोवर्धन सिंह राजावत ।
आयोजनकर्ता आँचल पुरी और किशोर गिठाला ने सबका आभार व्यक्त किया, इस यादगार शाम को और खास बनाया एंकर अजय शर्मा की शानदार होस्टिंग ने।
यह आयोजन प्रेरणा, पहचान और नेटवर्किंग का अनोखा संगम था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *