



रिपोर्टर सोनी दिल्ली : गत दिनों उत्तरी दिल्ली स्थित अग्रवाल भवन प्रशांत विहार में “ख्वाहिस लेडीज क्लब” द्वारा तीज मेला का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य आयोजक ख्वाहिस लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट ज्योति बंसल थी | उन्होंने बताया कि अग्रवाल भवन में तीज मेले के बहुत स्टॉलस लगे एवं भारी संख्या में सभी ने जबरदस्त खरीददारी करी शॉपिंग की रात आठ बजे के बाद भी लोगों का भारी संख्या में आना अंत तक समाप्त नहीं हुआ | ख्वाहिस लेडीज क्लब टीम द्वारा सभी आये हुए मेहमानो का स्वागत एवं खाने पीने का उचित प्रबंध आशा सिंगला वाइस प्रेसिडेंट (ख्वाहिस लेडीज क्लब), राखी गर्ग Treasure (ख्वाहिस लेडीज क्लब), खुशी मित्तल सचिव (ख्वाहिस लेडीज क्लब), सुमन बहल उप सचिव (ख्वाहिस लेडीज क्लब), कविता मित्तल, हेमा छाबड़ा एवं बाला जैन Executive का सम्पूर्ण सहयोग रहा l