ओ.के. मॉडल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पवार हुई शामिल |

पश्चिमी दिल्ली स्थित रॉयल ग्रीन गार्डन में ओ. के. मॉडल स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा कि हुनर सभी को दिखाया। ‘उड़ान बढ़ते कदम एक नई उमंग’ की मुख्य अतिथि हरियाणा की फेमस सिंगर *रेणुका पवार* रही साथ ही स्कूल के चेयरमैन एवं समाजसेवी ओम कुमार पंडेर जी, प्रिसिपल डॉ. निर्मल जी, डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार सहित धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य संगठनों के कई गणमान्य हस्तिया उपस्थित रही। हरियाणा की फेमस सिंगर रेणुका पंवार जैसे ही स्टेज पर आई उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया साथ ही रेणुका पंवार ने अपना प्रसिद्ध गीत 52 गज का दामन.. तेरा प्यार बोले मेरे सिर चढ़के जैसे गाने गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा मशहूर गीत मेरा हो गया बीपी हाई पर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के उपरांत स्कूल के गणमान्य लोगों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया | ओ. के. मॉडल स्कूल के डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार ने बताया कि वार्षिक उत्सव समारोह की खास बात यह है कि जब भी हम अपना वार्षिक उत्सव समारोह मनाते है तब वह पश्चिमी दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षाविदों को अपने मंच पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व सराहनीय कार्य करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हैं, इस बार भी हमने सैकड़ों लोगों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। स्कूल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओम कुमार पुंडीर, प्रिसिपल डॉ. निर्मल जी ने बताया कि देश पर अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले व मर मिटने वालों के प्रति हम सभी को अपने नैतिक कर्तव्य को निभाते हुए कुछ न कुछ ऐसे काम अवश्य करते रहना चाहिए, जिससे हम अपने शूरवीरों व शहीदों की पावन कुर्बानियों को याद रखते हुए देश की युवा पीढ़ी को यह संदेश देते रहे कि भारत के प्रति हमें भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते रहना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *