एब्बी प्रोडक्शन हाउस ने किया द ग्रेट इंडियन सिंगिंग व अवार्ड शो सीजन 4 का शानदार आयोजन |

संगीत के दीवानो के लिए एब्बी प्रोडक्शन ने किया एक सुनहरी यादगार शाम आयोजन | अब तक तीन बड़े म्यूजिकल इवेंट करने के बाद एब्बी प्रोडक्शन ने सीजन 4 का सफलतापूर्वक आयोजन किया | 10 जनवरी को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेण्टर में आयोजित द ग्रेट इंडियन सिंगिंग व अवार्ड्स शो में बॉलीवुड जगत से कई बड़ी हस्तिया शामिल हुई | बॉलीवुड के फेमस सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन, बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी, मशहूर फिल्म डायरेक्टर आनंद कुमार, एक्ट्रेस कविता विरमानी, अनु चौधरी, संजय मलिक {सी. ऍम. डी. (मलिक म्यूजिक इवेंट्स)}, विनय चौधरी ( बी जे पी ), इंद्रपाल सिंह सहित तमाम कई बड़ी हस्तियों ने कार्यक्रम में शरीख होकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई | कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी गणमान्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया | सभी मेहमानो का स्वागत एब्बी प्रोडक्शन के सीईओ योगेश मलिक , एम डी बबली मलिक व उनकी टीम के सदस्य जिसमें सविता अरोड़ा, श्वेता चुघ, उपमा दुआ, सीमा डोगरा, फोजिया, पायल, रितु, समर खान, देवयानी मुखर्जी , विनय, द्वारा किया गया | इस बड़े म्यूजिकल इवेंट में कई सिंगर्स ने अपनी जबरदस्त आवाज़ में एक से बढ़कर एक नग्मे गाकर सभी को मन्त्रमुक्त कर दिया | किसी ने सोलो परफॉरमेंस देते हुए अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा तो किसी ने डुएट गाकर अपनी आवाज़ का जादू चलाया | कार्यक्रम में कई सीनियर्स व जूनियर्स सिंगर्स ने भी अपनी परफॉरमेंस से सभी को गदगद कर दिया | एब्बी प्रोडक्शन के सीईओ व बेहतरीन सिंगर योगेश मलिक ने भी अपनी जादुई आवाज़ में कई फ़िल्मी तराने गाकर सभी का दिल जीत लिया। तो वही इस मौके पर कई हस्तियों को अपने कार्य क्षेत्र में बेस्ट परफॉरमेंस के लिए अवार्ड्स भी दिए गए | दिल्ली के मशहूर बैंड (डो-रे-मी) सतीश पोपली व प्रकाश अरोड़ा के साउंड ने चार चांद लगा दिए । कार्यक्रम में आये लोगो ने योगेश मलिक के प्रयास व उनकी टीम के सदस्य की भूरी भूरी प्रशंसा करी | फेमस एंकर डॉ. इमरान व उपमा दुआ ने कार्यक्रम को अपनी जबरदस्त आवाज़ से संचालित किया | संगीत से जुड़े दीवानो के लिए यह शाम बहुत खास रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *