







बीते दिनों ऍम आर वी स्कूल मुखराम पार्क में टैलेंट हंट ऑडिशन सीजन – 2 सिंगिंग और डांसिंग का शानदार आयोजन किया गया | इस ऑडिशन में कई प्रतिभाशाली बच्चो ने हिंसा लिया और अपने टैलेंट का हुनर दिखाया | इस कार्येक्रम का उदेश्ये नयी प्रतीभाओं को आगे लाना और उनके अंदर छुपे हुए टैलेंट को उनके जायज मुकाम तक पहुंचना था | इस ऑडिशन में जज की भूमिका रीना वधवा मैम , मिनाक्षी मैम, रेनू मैम ने बखूबी निभाई | इस कार्येक्रम को सफल बनाने में ऍम आर वी ग्रुप की डायरेक्टर और इस कार्येक्रम की ऑर्गनिज़र संगीता कपूर मैम का बहुत बड़ा हाथ है उन्होंने हमे बताया की वह हमेशा से ही बच्चो के छुपे हुए टैलेंट को आगे पहुंचने काम करती रहती है | कार्येक्रम में स्कूल के पुराने स्टूडेंट्स और पुरानी टीचर्स ने भी अपनी उपस्तिथि ज़ाहिर कर इस कार्येक्रम की शोभा को बढ़ाया |